नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट से अजय भट्ट ने 3 लाख से ज्यादा मतों से दर्ज की जीत
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट से बीजेपी उम्मीदवार अजय भट्ट ने बड़ी जीत दर्ज की है। इस लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना सांसद चुना है।
अजय भट्ट ने कांग्रेस उम्मीदवार प्रकाश जोशी को 3,34,548 मतों से मात दी है। अजय भट्ट को कुल 7,72,671 वोट मिले तो कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को 4,38,123 मत मिले जबकि तीसरे नंबर पर रहे बसपा के अख्तर अली को मात्र 23,455 मत मिले। इस सीट पर कुल 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे। अजय भट्ट की जीत के साथ ही यहां कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड की अन्य 4 लोकसभा सीट पर भी बीजेपी जीत को ओर बढ़ रही है। वहीं मुख्यमंत्री धामी प्रदेश पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि लोकसभा चुनावों में अपार जनसमर्थन के लिए प्रदेश की देवतुल्य जनता का आभार व्यक्त करता हूं। इस जीत के अंतर को बढ़ाने के लिए हमारा संगठन आगे और कार्य करेगा। हम सभी उसके वाहक बनेंगे। आने वाले समय में निकाय, विधानसभा उपचुनाव और पंचायत के चुनाव होने हैं। हम सभी को इन चुनावों में जीत दर्ज करनी है।