हल्द्वानी के आर्यन जुयाल को अच्छे प्रदर्शन का मिला ईनाम, BCCI ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए चुना

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) भारत और बांग्लादेश की अंडर-23 टीमों के बीच होने जा रही पांच मैचों की वनडे क्रिकेट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने मंगलावर को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान प्रियम गर्ग को सौंपी गई है। वहीं उत्तराखंड के हल्द्वानी के रहने वाले आर्यन जुयाल को भी टीम
 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) भारत और बांग्लादेश की अंडर-23 टीमों के बीच होने जा रही पांच मैचों की वनडे क्रिकेट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने मंगलावर को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

टीम की कमान प्रियम गर्ग को सौंपी गई है। वहीं उत्तराखंड के हल्द्वानी के रहने वाले आर्यन जुयाल को भी टीम में बतौर विकेट कीपर- बल्लेबाज शामिल किया गया है।

आर्यन को बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंटों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। आपको बता दें कि 19 से 27 सितंबर तक रायपुर (छत्तीसगढ़) में पांच मैचों की सीरीज होगी।

भारत की अंडर-23 टीम | प्रियम गर्ग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, माधव कौशिक, बीआर शरथ (विकेटकीपर), समर्थ व्यास, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), रित्विक चौधरी, कुमार सूरज, अतीत सेठ, शुभांग हेगड़े, रितिक शौकीन, ध्रुशांत सोनी, अर्शदीप सिंह, कार्तिक त्यागी, हरप्रीत बराड़।

youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost