हल्द्वानी में प्राधिकरण की बड़ी कार्यवाही, इस इलाके में 8 दुकानों को एक साथ किया धवस्त
हल्द्वानी में विकास प्राधिकरण की अवैध निर्माणों पर कार्यवाही जारी है। हल्द्वानी की मटर गली के पास मंगलवार को प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई की है।
Feb 21, 2023, 12:47 IST
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी में विकास प्राधिकरण की अवैध निर्माणों पर कार्यवाही जारी है। हल्द्वानी की मटर गली के पास मंगलवार को प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी की मटर गली में व्यायामशाला के पास अवैध दुकानों का निर्माण हो रहा था। मंगलवार को जिला विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम ने मटर गली के पास व्यायामशाला में अवैध तरीके से किए गए 8 दुकानों को ध्वस्त कर दिया है।
प्राधिकरण की सचिव ऋचा सिंह ने बताया की दुकानें पूरी तरह से अवैध थी, जिनको तोड़ने के निर्देश दिए गए थे, ऐसे में आज उनकी टीम ने अवैध निर्माण पर कार्यवाही करते हुए आठ दुकानों को तोड़ा है।