उत्तराखंड से बड़ी खबर, इस जिले में मिले डेल्टा प्लस के 3 मरीज

उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। नैनीताल जिले में पहली बार डेल्टा प्लस वेरिएंट के तीन मरीज सामने आए हैं।

 
 

नैनीताल ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। नैनीताल जिले में पहली बार डेल्टा प्लस वेरिएंट के तीन मरीज सामने आए हैं।

सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि 25 दिन पहले स्वास्थ्य विभाग द्वारा पदमपुरी गरम पानी में संक्रमित आए दो पॉजिटिव मरीज व उनके परिवार तथा संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए थे।

सभी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। डेल्टा वैरीअंट की जांच के लिए तीनों संक्रमित के सैंपल दिल्ली भेजे गए थे जहां सोमवार को तीनों के सैंपल में डेल्टाप्लस के सब वैरीअंट एवाई .2 मिला है। सीएमओ ने बताया कि फिलहाल तीनों मरीज स्वस्थ हो चुके हैं एहतियात के तौर पर तीनों संक्रमित मरीजों के क्षेत्र में सेंपलिंग को बढ़ाया जाएगा।