बड़ी खबर | नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर भूस्खलन, आवागमन पर रोक

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश आफत बन चुकी है। अगले 48 घंटे प्रदेशवासियों के लिए और भारी हो सकते है क्योंकि मौसम विभाग ने अगले तीन दिन का अलर्ट जारी किया है।
 



हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट)
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश आफत बन चुकी है। अगले 48 घंटे प्रदेशवासियों के लिए और भारी हो सकते है क्योंकि मौसम विभाग ने अगले तीन दिन का अलर्ट जारी किया है।

इस बीच हल्द्वानी से बड़ी खबर मिल रही है। भारी बारिश के कारण डॉन बॉस्को स्कूल के पास नैनीताल हल्द्वानी हाईवे पर भूस्खलन से सड़क का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।

 

इस घटना के बाद वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है नैनीताल पुलिस के मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है कि पब्लिक से अनुरोध है कि वह रोड पूर्ण रूप से खुलने तक अपने वाहनों को उक्त मार्ग से आवागमन न करें साथ ही नहीं ताल पुलिस का सहयोग करें।