हल्द्वानी में बीजेपी प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के सिर सजा मेयर का ताज

 
gggggggggggggg
 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी में भाजपा के मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के सिर जीत का ताज सजा है। आपको बता दें कि गजराज बिष्ट की इस जीत से पूरे भाजपा परिवार में खुशी की लहर है।

 

 

भाजपा के गजराज बिष्ट ने कांटे के मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को 3894 वोट से हरा दिया है. हल्द्वानी नगर निगम सीट पर भाजपा को 71, 962 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस को 68, 068 वोट मिले.