BJP का CM पर हमला, कहा-हारे हुए जुआरी जैसा व्यवहार कर रहे हैं रावत

2017 में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है। 2017 में सत्ता सुख भोगने का चाहत पाले बैठे भाजपा नेपा राज्य की हराश रावत सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। हल्द्वानी पहुंचे भाजपा प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने भी हरीश रावत सरकार
 

2017 में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है। 2017 में सत्ता सुख भोगने का चाहत पाले बैठे भाजपा नेपा राज्य की हराश रावत सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। हल्द्वानी पहुंचे भाजपा प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने भी हरीश रावत सरकार पर जमकर प्रहार किया है। चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत, पीडीएफ और कांग्रेस सरकार के मंत्रियों  सिर्फ एक  मामलें में समानता है वह है कि कैसे प्रदेश को लूटा जाए। चौहान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार भूमाफिया, खनन माफिया और शराब माफिया के  हाथों में खेल रही है। देहरादून में स्मार्ट सिटी के लिए चाय बागान के अधिग्रहण का मामला हो या फिर एफएलटू और अब नैनीसार जमीन आवंटन मामला, इस सब से ऐसा प्रतीत होता है कि हरीश रावत हारे हुये जुआरी जैसा व्यवहार कर रहें हैं। वहीं  नैनीसार भूमि आवंटन मामले में चौहान  ने कहा कि प्रदेश सरकार नैनीसार को बंजर  कहकर बच नहीं सकती। नैनीसार की लड़ाई को हम अंजाम तक ले जाएंगे। मुन्ना सिंह तौहान ने कहा कि जनता के हकों की लड़ाई को भाजपा सड़क से सदन तक लड़ेगी।