भाजपा ने मांगा विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का इस्तीफा

नैनीताल पहुंचे नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने सरकार के विनिमय विधेयक से पहले विधानसभा अध्यक्ष और विधानसभा उपाध्यक्ष को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है। उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के अरुणाचल प्रदेश के मसले पर न्यायालय के फैसले का उदाहरण देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में बीती 18 मार्च का अविश्वास प्रस्ताव
 

नैनीताल पहुंचे नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने सरकार के विनिमय विधेयक से पहले विधानसभा अध्यक्ष और विधानसभा उपाध्यक्ष को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है। उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के अरुणाचल प्रदेश के मसले पर न्यायालय के फैसले का उदाहरण देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में बीती 18 मार्च का अविश्वास प्रस्ताव लंबित है, जिसे देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल और विधानसभा उपाध्यक्षअनुसुइया प्रसाद मैखुरी को इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि विनिमय विधेयक में सरकार को अग्नि परीक्षा देनी होगी और भाजपा को अविश्वास प्रस्ताव लाने की कोई जरुरत नहीं है।