भट्ट का CM पर पलटवार, कहा- केंद्र को दोष देना बंद करें रावत

उत्तराखंड को केंद्रीय सहायता के मुद्दे पर मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रावत का काम सिर्फ केंद्र को दोष देना है। नैनीताल में मीडिया से बात करते हुए अजय भट्ट ने फिर दावा किया कि अब तक मोदी सरकार उत्तराखंड राज्य को
 

उत्तराखंड को केंद्रीय सहायता के मुद्दे पर मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रावत का काम सिर्फ केंद्र को दोष देना है।

नैनीताल में मीडिया से बात करते हुए अजय भट्ट ने फिर दावा किया कि अब तक मोदी सरकार उत्तराखंड राज्य को 25 हजार करोड़ रूपए जारी कर चुकी है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार केंद्र से मिली मदद का न उपभोग प्रमाण पत्र देती है, ना गुणवत्ता की मॉनिटरिंग कर रही है।

मुख्यमंत्री का काम सिर्फ केंद्र पर दोषारोपण रह गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य को हर मदद देने को तैयार है। भाजपा की केंद्र सरकार ने विकास को राजनीती से परे रखा है।

भट्ट ने कहा कि केंद्र को कोसने वाली रावत सरकार अब तक जिला प्लान तक तैयार नहीं कर पाई है। ऑल वेदर रोड के लिए केंद्र ने बजट मंजूर कर दिया है लेकिन मुख्यमंत्री रावत बदनाम करने के लिए केंद्र पर दोष लगाते हैं।