उत्तराखंड सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद पर भी BJP का कब्जा
भाजपा ने उत्तराखंड सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद पर भी कब्जा कर ही लिया। कांग्रेस की ओर से किसी के भी द्वारा नामांकन न करने के बाद दान सिंह रावत निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गए। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट गौरतलब है कि एक दिन पहले ही
Apr 19, 2017, 06:52 IST
भाजपा ने उत्तराखंड सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद पर भी कब्जा कर ही लिया। कांग्रेस की ओर से किसी के भी द्वारा नामांकन न करने के बाद दान सिंह रावत निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गए। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही भाजपा नेता कांग्रेस के पांच सदस्यों को अपने पाले में करवा चुके थे। इससे भाजपा के पास सात सदस्य हो गए। एक और सदस्य दान सिंह को सरकार ने मनोनीत कर लिया था। सत्ता हाथ से जाते देख कांग्रेस का कोई भी सदस्य चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं हुआ।
निर्वाचन के बाद रावत ने कहा कि किसानों को सस्ता ऋण उपलब्ध कराना और सहकारिता को आगे ले जाना उनकी प्राथमिकता में है।