नैनीताल जू में बढ़ेगी जानवरों की संख्या, पर्यटकों को लुभाने की कवायद में जुटा जू प्रशासन

जल्द ही आपको नैनीताल जू में सुविधाएं बढ़ी हुई नज़र आएंगी। सैलानियों की संख्या बढ़ाने और उनकी सुविधाओं का ख्याल रखने के लिए नैनीताल जू तैयारियों में जुटा है। नैनीताल जू में सैलानियों की संख्या बढ़ाने के लिए नैनीताल जू प्रबंधन अब देश के दूसरे चिड़ियाघरों से जानवरों को यहां लाने पर विचार कर रहा
 

जल्द ही आपको नैनीताल जू में सुविधाएं बढ़ी हुई नज़र आएंगी। सैलानियों की संख्या बढ़ाने और उनकी सुविधाओं का ख्याल रखने के लिए नैनीताल जू तैयारियों में जुटा है। नैनीताल जू में सैलानियों की संख्या बढ़ाने के लिए नैनीताल जू प्रबंधन अब देश के दूसरे चिड़ियाघरों से जानवरों को यहां लाने पर विचार कर रहा है। इसके साथ ही पर्यटन सीजन को देखते हुए सैलानियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की भी तैयारी नैनीताल जू प्रबंधन कर रहा है। शुक्रवार को नैनीताल चिड़ियाघर में हुई जू प्रबंधन समिति की वार्षिक बैठक में इन सब पर विचार किया गया। साथ ही बैठक में हिमालयन बोटेनिकल गार्डन को भी नैनीताल जू समिति से जोड़ने पर भी चर्चा हुई। गौरतलब है कि पर्यटन नगरी नैनीताल में पर्यटन सीजन में बड़ी संख्य़ा में देश – विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं, ऐसे में नैनीताल जू प्रबंधन इन पर्यटकों को नैनीताल जू की ओर आकर्षित करने की पूरी तैयारी में जुट गया है।