सेंट्रल अस्पताल मामले में 17 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

हल्द्वानी के सेंट्रल हास्पिटल मामले में अदालत ने ब्लॉक प्रमुख भोला दत्त भट्ट सहित 17 लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। गौरतलब है कि सेंट्रल अस्पताल में एक मरीज की मौत होने के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल किया था। जिसमें अस्पताल के निदेशक रमेश चंद्र शर्मा और डाक्टर को चोटें
 

हल्द्वानी के सेंट्रल हास्पिटल मामले में अदालत ने ब्लॉक प्रमुख भोला दत्त भट्ट सहित 17 लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। गौरतलब है कि सेंट्रल अस्पताल में एक मरीज की मौत होने के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल किया था। जिसमें अस्पताल के निदेशक रमेश चंद्र शर्मा और डाक्टर को चोटें आई थी। अस्पताल के निदेशक ने ब्लॉक प्रमुख भोला दत्त भट्ट, उप ब्लॉक प्रमुख जया कर्नाटक सहित अन्य लोगों के खिलाफ बलवा, डकैती सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। दोनों तरफ से डाक्टर और जनप्रतिनिधि सड़क पर आमने सामने हो गए थे। स्थिति गंभीर होने पर उच्च न्यायालय को हस्तक्षेप करना पड़ा था। पुलिस जांच के दौरान 17 लोगों को चिन्हित कर डकैती की धारा को हटा दिया था। मुकदमे के दौरान आरोपियों के उपस्थित नहीं होने पर अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है।