नैनीताल | माल रोड में फिर पड़ने लगी दरारें, लोनिवि विभाग में मचा हडकंप

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल की माल रोड पर एक बार फिर दरारें आने के बाद लोनिवि विभाग में हडकंप मच गया है। दरारें सड़क की ऊपरी सतह पर हैं या पहाड़ी खिसकने जैसी गंभीर बात, इसे लेकर बुधवार को मुख्य अभियंता बीएन तिवारी ने लोअर और अपर माल रोड का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित
 

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल की माल रोड पर एक बार फिर दरारें आने के बाद लोनिवि विभाग में हडकंप मच गया है। दरारें सड़क की ऊपरी सतह पर हैं या पहाड़ी खिसकने जैसी गंभीर बात, इसे लेकर बुधवार को मुख्य अभियंता बीएन तिवारी ने लोअर और अपर माल रोड का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया।

जानकारी मिलने के बाद से दरारों की पैचिंग का काम शुरू कर दिया है। इससे पहले बीते वर्ष लोअर माल रोड का करीब 25 मीटर हिस्सा झील में समाने के बाद लोनिवि ने लोअर माल रोड की मरम्मत की थी, इसके बाद भी वाहनों की आवाजाही और अधिक दबाव से अपर एवं लोअर माल रोड पर कई जगह दरारें आ गई थीं।

वहीं पिछले दिनों हुई बारिश के बाद ये दरारें और अधिक बढ़ गईं। बुधवार को लोनिवि की टीम ने करीब एक घंटे तक अपर और लोअर माल रोड पर आई दरारों का निरीक्षण किया। इसके बाद फैसला किया किया गया कि इसके लिए सात स्थानों पर क्रॉस सेक्शन बनाकर बोरिंग कराई जाएगी और सड़क के नीचे की जमीन के नमूने लिए जाएंगे। पता लगाया जाएगा कि सड़क के ऊपरी हिस्से पर दरार है या पूरी पहाड़ी खिसक रही है। इसके बाद ट्रीटमेंट निर्धारित किया जाएगा।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/