उत्तराखंड | सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट की असम में मौत, घर में मचा कोहराम

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी के जवाहर ज्योति दमुवाढुंगा निवासी सीआरपीएफ में असिस्टेंड कमांडेंट त्रिलोक राम की बीमारी के चलते असम में मौत हो गई है ।मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया है । जानकारी के अनुसार त्रिलोक राम 1990 में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे ।जिसके बाद कड़ी मेहनत के
 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी के जवाहर ज्योति दमुवाढुंगा निवासी सीआरपीएफ में असिस्टेंड कमांडेंट त्रिलोक राम की बीमारी के चलते असम में मौत हो गई है ।मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया है ।

जानकारी के अनुसार त्रिलोक राम 1990 में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे ।जिसके बाद कड़ी मेहनत के बाद वो असिस्टेंट कमांडेंट बने। इस वक्त वो ग्रुप सेंटर सिलचर असम में तैनात थे। कुछ समय से वह बीमार चल रहे थे। तीन दिन पहले उनकी मृत्यु हो गई

मृतक असिस्टेंड कमांडेंट की एक बेटा और एक बेटी है मृतक का बेटा 12वीं कक्षा में और छोटी बेटी 10वीं में पढ़ाई कर रही हैं।मंगलवार सुबह सीआरपीएफ की टुकड़ी उनका शव लेकर जैसे ही घर पहुंची और रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

.हमारा youtube  चैनल Subscribe करें- http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/