हल्द्वानी-  कार दुर्घटना में माता-पिता के बाद घायल बेटी की भी हुई मौत 

 
 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) रुद्रपुर-हल्द्वानी मार्ग पर गुरुवार को हुए दर्दनाक हादसे में घायल युवती ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। जबकि युवती के माता-पिता की हादसे के दिन मौके पर ही मौत हो गई थी।

 

बता दें वार्ड नंबर पांच खेड़ा रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर निवासी जहूर अहमद (50) पुत्र हबीब अपनी पत्नी राशिदा (48) बेटी निदा (24) के साथ नैनीताल जा रहे थे। परिवार टांडा जंगल में एस मोड़ और बेलबाबा के बीच ही पहुंचा था कि तभी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। जिससे  हादसे में कार सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटी बुरी तरह घायल हो गई

 

। जानकारी मिलते ही थाना टीपीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के दौरान टांडा जंगल के रास्ते से गुजर रहे एक अधिकारी की गाड़ी को सिपाहियों ने रोका। उस अधिकारी की निजी गाड़ी से हादसे के शिकार जहूर, राशिदा और निदा को सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुँचाया गया। हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने स्क्रैप कारोबारी जहूर और पत्नी राशिदा को मृत घोषित कर

 दिया जबकि बेटी की हालत को नाजुक देखते हुए आईसीयू में भर्ती कराया गया हालत में सुधार नहीं हुआ तो निदा को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रविवार को निदा ने भी दम तोड़ दिया।