उत्तराखंड | तीन महीने बंद रहेगी देहरादून- काठगोदाम एक्सप्रेस, जानिए वजह

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म विस्तार और यार्ड रि- मॉडलिंग कार्य के चलते 90 दिनों का मेगा ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते आठ नवंबर से सात फरवरी 2020 तक देहरादून- काठगोदाम एक्सप्रेस (14120) निरस्त रहेगी। वहीं काठगोदाम- देहरादून एक्सप्रेस (14119) नौ नवंबर से आठ फरवरी 2020 तक निरस्त रहेगी। साथ ही
 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म विस्तार और यार्ड रि- मॉडलिंग कार्य के चलते 90 दिनों का मेगा ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते आठ नवंबर से सात फरवरी 2020 तक देहरादून- काठगोदाम एक्सप्रेस (14120) निरस्त रहेगी।

वहीं काठगोदाम- देहरादून एक्सप्रेस (14119) नौ नवंबर से आठ फरवरी 2020 तक निरस्त रहेगी। साथ ही 10 नवंबर से सात फरवरी तक नैनी-दून एक्सप्रेस (12092-12091) का संचालन ठप रहेगा।

आपको बता दें कि काठगोदाम रेलवे स्टेशन से देहरादून एक्सप्रेस का संचालन प्रतिदिन सायं 7:45 बजे और नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस (मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार) को सुबह 5:30 बजे संचालित होती है। ऐसे में 90 दिनों तक काठगोदाम और देहरादून के बीच संचालित इन दोनों एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन ठप होने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।