हल्द्वानी | समाज हित और आर्थिक चेतना जैसे विषय होगी चर्चा, DM समेत ये दिग्गज होंगे शामिल, पूरी जानकारी यहां

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी में शनिवार 3 अगस्त को समाज हित, आर्थिक चेतना एवं जन जागरण बिषय पर चर्चा होगी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सविन बंसल DM नैनीताल, हेमंत द्विवेदी जी पूर्व राज्य मंत्री, डॉ. विपिन चंद्रा सीनियर जर्नलिस्ट, डॉ. नेहा शर्मा मनोवैज्ञानिक चिकित्सक, भानु पंत सी. एस. इंटरप्रेन्योर एवं एड्वोकेट आर. पी.
 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी में शनिवार 3 अगस्त को समाज हित, आर्थिक चेतना एवं जन जागरण बिषय पर चर्चा होगी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सविन बंसल  DM नैनीताल, हेमंत द्विवेदी जी पूर्व राज्य मंत्री, डॉ. विपिन चंद्रा सीनियर जर्नलिस्ट, डॉ. नेहा शर्मा मनोवैज्ञानिक चिकित्सक, भानु पंत सी. एस. इंटरप्रेन्योर एवं एड्वोकेट आर. पी. सिंह शिक्षाविद शामिल होगें।

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था (सहायता समूह) द्वारा उनकी संवाद धारा मुहीम के अंतर्गत किया जा रहा है।

यह कार्यक्रम शनिवार 3 अगस्त को शाम 05:00 बजे से क्वीन पब्लिक स्कूल नैनीताल रोड हल्द्वानी आयोजिक किया जाएगा। अधिक जानकारी हेतु आप नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

संपर्क नंबर – 9719101865, 8884838000, 9917240228, 9456780007

Youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost    

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                              

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost