नैनीताल | बच्चे के ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल की लाइन में लगी रहीं डीएम की पत्नी

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) ये खबर कुछ अलग है। ये खबर पढ़ने पर आपको एक अलग एहसास होगा क्योंकि बात ही कुछ ऐसी है। हम बात कर रहे हैं नैनीताल के डीएम सविन बंसल की, जोकि बाकी अधिकारियों से कुछ अलग हैं। जिले का मालिक होने के बाद भी वीआईपी कल्चर से वे और उनका परिवार
 

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) ये खबर कुछ अलग है। ये खबर पढ़ने पर आपको एक अलग एहसास होगा क्योंकि  बात ही कुछ ऐसी है। हम बात कर रहे हैं नैनीताल के डीएम सविन बंसल की, जोकि बाकी अधिकारियों से कुछ अलग हैं। जिले का मालिक होने के बाद भी वीआईपी कल्चर से वे और उनका परिवार कोसों दूर है।

शायद यही वजह रही कि डीएम सविन बंसल की पत्नी सुरभि बंसल अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए बीडी पांडे अस्पताल में लाइन में लगी नजर आई। वह आम मरीजों की तरह ही लाइन में लगी रहीं। यहां तक की आसपास मौजूद महिलाओं को इस बात का पता भी नहीं चल सका कि उक्त महिला जिले के डीएम की धर्मपत्नी है।

उन्होंने साधारण महिला के तौर पर लाइन में लगकर पर्ची कटवाई और इसके बाद करीब आधा घंटा लाइन में लगकर बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एमएस रावत से अपने बच्चे का इलाज करवाया। हालांकि कुछ लोगों द्वारा डीएम की धर्मपत्नी के लाइन में लगकर पर्ची कटवाने और बच्चे को दिखाने की खबर जैसे ही अस्पताल परिसर में फैली, लोगों ने तालियां बजाकर उनके इस सादगी की जमकर तारीफ की।

Youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                              

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost