इस गांव में पहली बार पहुंचा कोई जिलाधिकारी, ग्रामीणों के चेहरे खिले

ऐसे समय में जब नेता और अधिकारी गांवों में जाने से कतराते हैं, तो नैनीताल के जिलाधिकारी दीपक रावत 12 किलोमीटर पैदल चलकर विकासखंड ओखलकांडा की सुदूरवर्ती ग्रामसभा कोटली और कुटपुड़ी पहुंचे। जिलाधिकारी ने गांव में पहुंचकर देवगुरु बृहस्पति देव मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद जिलाधिकारी ने ग्रामीणों के समस्याओं को सुनकर उनके
 

ऐसे समय में जब नेता और अधिकारी गांवों में जाने से कतराते हैं, तो नैनीताल के जिलाधिकारी दीपक रावत 12 किलोमीटर पैदल चलकर विकासखंड ओखलकांडा की सुदूरवर्ती ग्रामसभा कोटली और कुटपुड़ी पहुंचे।

जिलाधिकारी ने गांव में पहुंचकर देवगुरु बृहस्पति देव मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद जिलाधिकारी ने ग्रामीणों के समस्याओं को सुनकर उनके समाधान का भरोसा दिया।

पहली बार गांव में कोई जिलाधिकारी आया था तो ग्रामीण भी काफी खुश दिखाई दिए। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बताया कि गांव में पेयजल का संकट है जो गर्मियों में विकराल रुप ले लेता है। इस पर डीएम ने सतलोटा से वाटर लिफ्टिंग करने की योजना बताई। ग्रामीणों ने डीएम से कहा कि नाई गांव से सौंग पांच किमी का मार्ग अति दुर्गम और क्षतिग्रस्त है, जिससे दुर्घटना की आशंका रहती है। उन्हें समस्या समाधान का आश्वासन दिया गया।

इस मौके पर डीएम ने कहा कि देवगुरु मंदिर समिति के पास मंदिर परिसर के आसपास जो पांच हेक्टेयर भूमि है उसमें चाय बागान को विकसित किया जाएगा। इससे ग्रामीणों की आमदनी के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।