हल्द्वानी वोट डालने जा रहे डॉक्टर की कारअनियंत्रित होकर खाई में गिरी, मौत

 
 

नैनीताल .(उत्तराखंड पोस्ट). नैनीताल जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। भवाली के पास मल्ला रामगढ़ के गागर में शुक्रवार दोपहर को एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार व्यक्ति की मौत हो गई।

 

मृतक की पहचान डॉ. गौरव कांडपाल के रूप में हुई है। बताया गया है कि रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी थे। डॉ गौरव मतदान करने के लिए हल्द्वानी जा रहे थे। गागर के पास कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे होता देख स्थानीय लोग घायल को अचेत अवस्था में भवाली सीएचसी लेकर पहुंचे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में शोक की लहर है।