तपोवन के पास फटने से मची तबाही, 70 घरों में घुसा मलबा, कई कारें बहीं
Aug 20, 2024, 13:24 IST
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट ) हल्द्वानी में सोमवार शाम को भारी बारिश हुई है। बारिश के दौरान तपोवन के पास बादल फटने से देवखड़ी नाला उफान पर आ गया। बादल फटने के कारण देवखड़ी नाला टूट गया। जिस कारण कृष्णा विहार,देवकी विहार, गायत्री कॉलोनी में भयंकर तबाही मची है। नाले का पानी और मलबा लोगों के घरों में घुसने लगा।