हल्द्वानी - कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां हीरानगर स्थित एक कपड़े के दुकान में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
Feb 6, 2024, 14:01 IST
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां हीरानगर स्थित एक कपड़े के दुकान में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। प्रथम दृष्टया में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक हीरानगर स्थित वीनस ट्रेडर्स की दुकान और गोदाम आवासीय मकान के दो मंजिल पर है। मंगलवार सुबह दुकान और गोदाम से धुआं निकलता देखा। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को दी सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची आग पर बमुश्किल काबू पाया गया लेकिन तब तक दुकान का सामान जलकर राख हो गया था।