हल्द्वानी | झोपडियों में लगी भीषण आग, नवजात की दर्दनाक मौत

हल्द्वानी(उत्तराखंड पोस्ट) शनिवार सुबह हल्द्वानी में गौला नदी के पास दो झोपड़ियों में भीषण आग लग जाने से दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक बेरीपड़ाव खनन निकासी गेट पर स्थित मजदूर मनोज पाल व सुखमनीया की झोपड़ियों में आग लग गई।मनोज पाल व उसकी पत्नी घटना के वक्त घर पर नही थे ।जबकि पड़ोसी
 

हल्द्वानी(उत्तराखंड पोस्ट) शनिवार सुबह हल्द्वानी में गौला नदी के पास दो झोपड़ियों में भीषण आग लग जाने से दर्दनाक हादसा हो गया।

जानकारी के मुताबिक बेरीपड़ाव खनन निकासी गेट पर स्थित मजदूर मनोज पाल व सुखमनीया की झोपड़ियों में आग लग गई।मनोज पाल व उसकी पत्नी  घटना के वक्त  घर पर नही थे ।जबकि पड़ोसी सुखमनीया बकरियों को चराने के लिए जंगल गई थी।घर पर मनोज पाल के 16 दिन के बच्चे राजा समेत तीन बच्चे घर पर थे।

जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक दोनों झोपड़ी जलकर राख हो गई और उसमें सोया हुआ 16 दिन का बच्चा राजा भी जल कर मर गया। पड़ोसियों ने अन्य दो बच्चों को बाहर निकालकर बचाया

करीब आधे घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की दो वाहनों ने आग पर काबू पाया।हालांकि अभी आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस जांच में जुट गई है।

.हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost