हल्द्वानी | चलती बस से कूदी विदेशी महिला, जंगल में जाकर छिप गई

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) टांडा पुलिस चौकी के पास एक विदेशी महिला रोडवेज बस से अचानक नीचे कूद गई । जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक लंदन (इंग्लैंड) की मूल निवासी दुलारी ललहा मार्केला (57) सोमवार रात को हरिद्वार से बस में नैनीताल जा रही थी। रुद्रपुर पहुंचने पर उसने बस से उतरने
 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) टांडा पुलिस चौकी के पास एक विदेशी महिला रोडवेज बस से अचानक नीचे कूद गई । जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक  लंदन (इंग्लैंड) की मूल निवासी दुलारी ललहा मार्केला (57) सोमवार रात को हरिद्वार से बस में नैनीताल जा रही थी। रुद्रपुर पहुंचने पर उसने बस से उतरने की कोशिश की, लेकिन यात्रियों के मना करने  पर हाथापाई करने लगी।

रात करीब 11 बजे टांडा पुलिस चौकी के पास बस की रफ्तार धीमी होने पर वह कूद गई और दौड़ते हुए जंगल की झाड़ियों में छिप गई। बस चालक के घटना की जानकारी देने पर चौकी पर मौजूद पुलिस ने तत्काल उसे जंगल से ढूंढकर अस्पताल में इलाज कराया।

हालत कुछ ठीक होने पर उसने बताया कि वह आठ नवंबर 2018 को उत्तरकाशी आई थी। वह वहां आयुर्वेद पद्धति से अपना इलाज करा रही है। इलाज के लिए उसे दूतावास से दीर्घकालीन वीजा मिला है। उसे नैनीताल हाईकोर्ट में एक मुकदमा फाइल करना है और वह खुद को लंदन की नर्स बता रही थी। पुलिस ने उसे सुबह हालत में सुधार होने पर उसके कहने पर टैक्सी में बैठाकर नैनीताल के लिए भेज दिया।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost