पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत स्टिंग मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई आज

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। मामले में हरीश रावत की पैरवी सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता कपिल सिब्बल करेंगे। इससे पहले सीबीआई ने इस मामले में हरीश रावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। इस पर हरीश रावत ने सीबीआई की ओर से इस मामले
 

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। मामले में हरीश रावत की पैरवी सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता कपिल सिब्बल करेंगे।

इससे पहले सीबीआई ने इस मामले में हरीश रावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। इस पर हरीश रावत ने सीबीआई की ओर से इस मामले में जांच करने के अधिकार को चुनौती दी थी।

तब हरदा ने कहा था कि जब राज्य सरकार ने राष्ट्रपति शासन के दौरान की गई सीबीआई जांच का नोटिफिकेशन वापस  लिया था और जांच एसआईटी से कराने का निर्णय लिया था तो सीबीआई को जांच का अधिकार है ही नहीं। लेकिन कोर्ट ने सीबीआई को एफआईआर दर्ज करने की अनुमति दे दी थी। कोर्ट ने कहा था कि सीबीआई इस मामले में एफआईआर दर्ज करने को स्वतंत्र है और जांच शुरू कर सकती है, लेकिन अग्रिम कार्यवाही न्यायालय के अंतिम आदेश पर आधारित होगी।

 Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost