हल्द्वानी- प्रेमिका के साथ रह रहे प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम, प्रेमिका फरार
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) मुखानी थाना क्षेत्र में प्रेमिका के साथ किराए के कमरे में रह रहे प्रेमी की लाश फंदे से लटकी मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
बताया जा रहा कि मृतक युवक अपनी प्रेमिका के साथ रहता था घटना के बाद से प्रेमिका फरार है। वह जाने से पहले अपने सामान को जलाकर राख कर चुकी थी। वह अपने साथ प्रेमी का मोबाइल भी ले गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक कानपुर जवाहर नगर के आरके नगर निवासी शिवम श्रीवास्तव (31 वर्ष) मुखानी थाना क्षेत्र के प्रगति विहार हिम्मतपुर तल्ला में किराए के घर पर रह रहा था। उसके साथ एक युवती भी रहती थी, जिसे उसकी प्रेमिका बताया जा रहा है। रविवार को देर तक जब शिवम कमरे से बाहर नहीं आया तो मकान मालिक उसे देखने पहुंचा। शिवम का शव फंदे से लटक रहा था।
मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। सोमवार को जब परिजन हल्द्वानी पहुंचे तो पता चला कि शिवम के साथ एक युवती भी रह रही थी। वह युवती कौन थी इसके बारे में कुछ नहीं पता है। मृतक के परिजनों ने शरीर पर मिले निशान के आधार पर प्रेमिका पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल, मुखानी पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।