हल्द्वानी का चर्चित पूनम हत्याकांड | पुलिस के हाथ नहीं लगी सफलता, दोबारा होगा ये टेस्ट

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी गोरापड़ाव में 27 अगस्त की रात हुए दिल दहला देने वाले पूनम हत्याकांड की जांच में पॉलीग्राफ टेस्ट से पुलिस को खास सफलता हाथ नहीं लगी है। कातिलों का नाम स्पष्ट नहीं होने के कारण पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है पुलिस पॉलीग्राफ टेस्ट के बयानों के आधार पर
 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी गोरापड़ाव में 27 अगस्त की रात हुए दिल दहला देने वाले पूनम हत्याकांड की जांच  में पॉलीग्राफ टेस्ट से पुलिस को खास सफलता हाथ नहीं लगी है। कातिलों का नाम स्पष्ट नहीं होने के कारण पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है

पुलिस पॉलीग्राफ टेस्ट के बयानों के आधार पर कुछ और संदिग्ध लोगों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है।मुकदमे के विवेचक एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने इस मामले में चार संदिग्ध लोगों का रुद्रपुर में सीबीआई की टीम से पॉलीग्राफ टेस्ट कराया। सीबीआई ने टेस्ट की रिपोर्ट जिला पुलिस को भेज दी है।

रिपोर्ट में संदिग्धों के बयान के साथ विश्लेषण भी दर्ज है। पुलिस फिर कुछ लोगोंका पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की तैयारी में है। हालांकि पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ बोलने से बच रहे हैं।

बता दें गोरापड़ाव क्षेत्र में 27 अगस्त 2018 की रात महिला के घर में घुसकर डकैतों ने हमला बोल दिया था। महिला का कत्ल करने के साथ डकैतों ने बेटी को अधमरा कर दिया था।घर में बंधे कुत्ते को भी मार डाला। घर से लाइसेंसी बंदूक और स्कूटी लेकर बदमाश चले गए। बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें- http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost