हल्द्वानी - स्मैक के साथ पकड़ा गया ITI का छात्र, जानें पूरा मामला

नैनीताल पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई करते हुए आईटीआई के छात्र को लाखों की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
 
4444
 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट)  नैनीताल पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई करते हुए आईटीआई के छात्र को लाखों की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

 

एसएसपी प्रहलाद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि एसओजी और चोरगलिया पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए खटीमा के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने 105 ग्राम स्मैक बरामद की, जिसकी कीमत करीब 10 लाख आंकी गई है। आरोपी की पहचान अभय सिंह (19) पुत्र सत्य प्रकाश निवासी खटीमा के रूप में हुई है। 

 

बताया गया है कि अभय देहरादून में आईटीआई का छात्र है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार अभय अपने दोस्त तुषार शर्मा से स्मैक खरीदकर लाया था। पुलिस फरार तस्कर तुषार शर्मा की तलाश में जुट गई है।

 

 

आरोपी छात्र अभय सिंह ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने अपने दोस्त तुषार से स्मैक खरीदकर अधिक पैसे कमाने के लालच में हल्द्वानी शहर में बेचने के लिए ला रहा था। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।