हल्द्वानी | 15 लाख की स्मैक के साथ एक सप्लायर गिरफ्तार

हल्द्वानी में एडीटीएफ और पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर 15 लाख की स्मैक के साथ एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है।आरोपित मीरगंज (बरेली) से स्मैक लेकर हल्द्वानी में तस्करी के लिए आ रहा था।
 
 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट ) हल्द्वानी में एडीटीएफ और पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर 15 लाख की स्मैक के साथ एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है।आरोपित मीरगंज (बरेली) से स्मैक लेकर हल्द्वानी में तस्करी के लिए आ रहा था।

पुलिस बहुउद्देशीय भवन में डीआइजी डा. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि गुरुवार को एडीटीएफ व पुलिस ने बेलबाबा चेकपोस्ट के पास चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को पकड़ा था।

पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मुसम्मा आशकीन खान बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 224.7 ग्राम स्मैक बरामद हुई।पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह बिलासपुर में वीडियो मिक्सिंग का काम करता था, लेकिन लॉकडाउन होने पर व्यवसाय में कोई फायदा नहीं हुआ।

मुनाफे के लिए उसने स्मैक तस्करी का काम शुरू कर दिया था। बरेली के दो लोगों से स्मैक लाकर वह हल्द्वानी में बेचता था।