हल्द्वानी | चोरों और ठगों के निशाने पर सीनियर सिटीजन, दिन दहाड़े दो वारदातों से हड़कंप
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी में सीनियर सीटिजन ठगों औऱ चोरों के निशाने पर हैं। इन चोरों औऱ ठगों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है औऱ ये दिन दहाड़े वारदातों को लगातार अंजाम दे रहे हैं।
24 घंटे के भीतर हल्द्वानी में हुई दो घटनाएं साबित करती हैं कि दिन के उजाले में भी आप सुरक्षित नहीं हैं। पहली घटना 18 जुलाई की सुबह करीब साढ़े सात बजे की है। हल्द्वानी के दमुआढूंगा निवासी 70 वर्षीय पूरन चंद्र तिवारी किसी काम से घर से बाहर निकले।
इस दौरान रास्ते में उन्हें एक व्यक्ति मिल गया जिसने उन्हें नमस्कार किया और कहा कि पहचाना या नहीं। जब उन्होंने पहचानने से मना किया तो उसने बताया कि बेटे की शादी होनी है। वह उनके घर ही निमंत्रण कार्ड देने जा रहा था।
इसी बीच एक और युवक वहां पहुंच गया। व्यक्ति ने युवक को अपना बेटा बताते हुए कहा कि इसी की शादी होनी है। युवक ने उनके हाथ की अंगूठी की तारीफ की और कहा कि उसे भी इसी तरह की अंगूठी बनानी है। अपनी बातों में उलझाकर उनसे सोने की अंगूठी और 500 रुपये ठग लिए औऱ दोनों ठग स्कूटी से फरार हो गए।
ये पूरी घटना वहीं सामने एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने पुलिस चौकी में इसकी रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
दिन दहाड़े घर में घुसा चोर
इस घटना के 6 घंटे के भीतर उसी दिन सीनियर सिटिजन जगदीश चंद्र कांडपाल ऊंचापुल रोड स्थित अमृताश्रम के पास घर पर अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे। दोपहर में करीब 12 बजे एक शख्स गेट खोलकर उनके घर में प्रवेश करता है और बाहर रखे स्टेबलाइजर उठाकर चंपत हो जाता है। दिन दहाहे घर में हुई इस चोरी की घटना से हर कोई हैरान है। ये पूरी घटना भी घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे उन्हें घटना का पता चला।
6 घंटे के भीतर दिन दहाड़े ठगी औऱ चोरी की ये दो घटनाएं बताने के लिए काफी हैं कि अपराधियों में हल्द्वानी पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है औऱ वे लगातार एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
उत्तराखंड पोस्ट की आपसे अपील है, खासकर सीनियर सिटीजन से कि वे ऐसे ठगों औऱ चोरों से सावधान रहें और हल्द्वानी पुलिस से उम्मीद करते हैं कि जल्द से जल्द इन वारदातों को शामिल लोगों को गिरफ्तार करेंगे।