हल्द्वानी के स्पोर्ट्स स्टेडियम की बदलेगी तस्वीर, बनेगा फुटबॉल हब

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी का स्पोर्ट्स स्टेडियम कुमाऊं में अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह पहला फुटबॉल ग्राउंड होगा। खेल निदेशालय 2020 राष्ट्रीय खेलों के दौरान हल्द्वानी में ही फुटबॉल मैच का आयोजन कराने पर विचार कर रहा है। आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल मैच के लिए मैदान की अधिकतम लंबाई 120 मीटर और
 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी का स्पोर्ट्स स्टेडियम कुमाऊं में अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह पहला फुटबॉल ग्राउंड होगा। खेल निदेशालय 2020 राष्ट्रीय खेलों के दौरान हल्द्वानी में ही फुटबॉल मैच का आयोजन कराने पर विचार कर रहा है।

आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल मैच के लिए मैदान की अधिकतम लंबाई 120 मीटर और चौड़ाई 80 मीटर होनी चाहिए। इसके अलावा फुटबॉल मैदान के लिए कम से कम 100 मीटर लंबाई और 64 मीटर चौड़ाई का मैदान होना चाहिए।

स्टेडियम के मैदान में मिट्टी भरान के साथ ही घास भी लगाई जाएगी। साथ ही लाइटिंग कराई जाएगी। इसके लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी की ओर से प्रस्ताव भेजा गया है। इस स्पोर्ट्स स्टेडियम के विकास के लिए खेल निदेशालय ने शासन से चार करोड़ रुपये की मांग की है।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/