हल्द्वानी- छात्रा हुई थी फेल, घर में बताया पास, फिर उठाया यह खौफनाक कदम

 
sucides
 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से दुखद घटना की खबर साने आ रही है। यहां दीना हल्दूचौड़ निवासी एक छात्रा इंटर की परीक्षा में दो बार फेल हो गई। पापा की डर से उसने पापा को बताया कि वह पास हो गई।

छात्रा ने बुधवार को उसने विषैला पदार्थ गटक लिया। उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

मिला जानकारी के अनुसार दीना हल्दूचौड़ निवासी सतपाल सिंह गंगवार टनकपुर में नौकरी करते हैं। उनकी बेटी कोमल (19) इंटर की परीक्षा में दूसरे बार फेल हो गई। बताया गया है कि जब इंटर का रिजल्ट आया तो उसने अपने पापा को फोन करके बताया कि वह पास हो गई है। परिजनों के मुताबिक वह सहमी-सहमी रहने लगी थी । पापा से झूठ बोलने की डर से उसने 29 मई को जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी तबियत बिगड़ी तो उसने अपनी मां को बताया कि उसने सल्फास खा ली है। वह इंटर में फेल हो गई थी। पापा से उसने झूठ बोला है। इसके बाद परिजन उसे सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बृहस्पतिवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।