हल्द्वानी | दर्दनाक हादसे में श्रमिक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

हल्द्वानी से एक बड़े हादसे की खबर सामने आयी है। गौला नदी के गोरापडाव उपखनिज निकासी गेट पर खनन कार्य के दौरान श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई।
 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से एक बड़े हादसे की खबर सामने आयी है। गौला नदी के गोरापडाव उपखनिज निकासी गेट पर खनन कार्य के दौरान श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक बुधवार को झारखंड के ग्राम कटरा जिला गढ़वा निवासी खनन श्रमिक विश्वनाथ कोरबा उम्र 50 वर्ष अपने साथियों के साथ गोरापडाव उप खनिज निकासी गेट पर खनन कार्य कर रहा था। इस दौरान रेता-बजरी की ढा़ग मजदूरों के ऊपर गिर गई, अचानक हुए हादसे में घटना में विश्वनाथ मलबे के नीचे दब गया जबकि अन्य श्रमिकों ने भागकर अपनी जान बचाई।

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही उसके परिजनों को सूचित कर दिया है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इधर घटना से गोला श्रमिकों में शोक की लहर व्याप्त है।