हल्द्वानी -  किन्नर के प्यार में दिवाने युवक ने कर ली शादी, पिता और भाई ने रोका तो चौराहे पर की मारपीट, फिर…

 
 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) कहते है प्यार अन्धा होता है। प्यार में पड़े इंसान को और कुछ दिखाई नहीं देता है। ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी से सामने आया है। जहां एक युवक को किन्नर से प्यार हुआ  इसके बाद उसने किन्नर के साथ शादी भी कर ली। किन्नर से शादी की और उसके साथ घर से निकल गया। 

 

इधर परिजनों को इसकी खबर लगी तो वह युवक को ढूढ़ते रहे। शनिवार रात युवक सिंधी चौराहे पर पकड़ लिया। फिर क्या था भाई और पिता युवक से घर चलने को कहने लगे, लेकिन युवक नहीं माना। इसके बाद सिंधी चौराहे पर युवक और किन्नर ने पिता और भाईयों साथ पहले तो गाली-गलौज की फिर मारपीट भी शुरू कर दी थोड़ी देर में हंगामा हो गया।

 

युवक बोला मैं उससे प्यार करता हूं, उससे शादी की है। ये मेरी पत्नी है युवक किन्नर के साथ उसके घर चला गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद युवक किन्नर के साथ चला गया। युवक के पिता और भाई वापस घर लौट आए।कोतवाल उमेश कुमार मलिक के मुताबिक मामला शांत हो गया है। किसी भी तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।