हल्द्वानी – यहां युवती ने उठा लिया खौफनाक कदम, परिजनों में कोहराम
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से दुखद घटना की खबर सामने आ रही है। यहां एक युवती ने काम के प्रेशर के चलते जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली
मिली जानकारी के मुताबिक डी ब्लाक जेके पुरम छोटी मुखानी निवासी समर विजय की बेटी आकांक्षा मडवाल (22 वर्ष) ऑनलाइन जॉब करती थी। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से आकांक्षा जॉब को लेकर काफी परेशान थी। काम के दबाव के कारण वो डिप्रेशन में चली गई थी।
सोमवार आकांक्षा ने पिता को खाना खिलाया। जिसके बाद उसके खुद जहर खा लिया। अचानक देर रात आकांक्षा अपने पिता के पास पहुंची और उसने जहर खाने की बात कही।यह सुन परिजनों के हाथ-पैर फूल गए। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर एसटीएच पहुंचे। जहां इलाज के दौरान मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।युवती की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है।