हल्द्वानी – यहां बाघ का शव मिलने से मचा हड़कंप,जांच में जुटा वन विभाग

 
 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट)  हल्द्वानी से दुखद घटना की खबर सामने आ रही है। यहां रामपुर रोड के पास टांडा जंगल, तराई केंद्रीय वन प्रभाग में एक बाघ का शव मिला है। जिसके बाद आसपास जाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना तराई केंद्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर का बताया जा रहा है। बाघ का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ है, जिसे देखने वालों की भीड़ जमा हो गई है। फिलहाल वन विभाग की टीम को सूचना दे दी गई है। फिलहाल बाघ की मौत किन कारणों के चलते हुई इस बात की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगो का कहना है कि कार की टक्कर में मौत हुई है।