हल्द्वानी –  Dream11 से चमकी युवक की किस्मत, रातो रात बना करोड़पति

 

 हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट)  ड्रीम 11 से उत्तराखंड के कई लोग रातों-रात करोड़पति और लखपति बन चुके हैं। इस बार हल्द्वानी के पास कालाढूंगी का युवक रातोंरात करोड़पति बन गया है।

 

 

जानकारी के मुताबिक कालाढूंगी के वार्ड नंबर 2 निवासी हरीश आर्य ने ड्रीम 11 में एक करोड़ की धनराशि जीती है।  बता दे कि कालाढूंगी निवासी हरीश आर्य राजमिस्त्री का कार्य करते हैं । उसने बताया कि वह पिछले छह साल से ड्रीम 11 पर क्रिकेट टीम बनाकर गेम खेल रहा था। इस बार उसकी किस्मत चमक गयी और वह रातो रात करोड़पति बन गया। इस राशि के जीतने के बाद युवक का परिवार बेहद खुश है।