रावत ने किया संविधान का अपमान, SC ने की संविधान की रक्षा: पंत

उत्तराखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा नेता प्रकाश पन्त ने सुप्रीम कोर्ट के नैनीताल हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने के आदेश का स्वागत करते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने नैनीताल हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाकर संविधान की रक्षा की है। इस दौरान पंत ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर संविधान के
 

उत्तराखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा नेता प्रकाश पन्त ने सुप्रीम कोर्ट के नैनीताल हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने के आदेश का स्वागत करते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने नैनीताल हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाकर संविधान की रक्षा की है। इस दौरान पंत ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर संविधान के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना भी साधा। प्रकाश पंत ने कहा कि हरीश रावत ने खुले आम संविधान का अपमान किया है।

पंत ने कहा कि हरीश रावत नैनीताल हाईकोर्ट के फैसले की प्रति आने से पहले ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ गए और संविधान के खिलाफ आनन-फानन में रावत ने कैबिनेट की बैठक बुलाकर फैसले तक ले लिए। भाजपा नेता ने कहा कि हरीश रावत ने संवैधानिक और लोकतांत्रिक मर्यार्दाओं को तार-तार किया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगा कर संविधान की गयी है रक्षा ।