कोर्ट ने खारिज की कारोबारी नंदा समेत 16 की याचिका

उत्तराखंड में नए साल के मौके पर वन कानून का उल्लंघन कर जंगल में जश्न मनाने के आरोप में गिरफ्तार उद्योगपति जयंत नंदा समेत 16 लोगों की जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग को नैनीताल हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल करते हुये जल्द सुनवाई के लिये भी कोर्ट
 

उत्तराखंड में नए साल के मौके पर वन कानून का उल्लंघन कर जंगल में जश्न मनाने के आरोप में गिरफ्तार उद्योगपति जयंत नंदा समेत 16 लोगों की जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग को नैनीताल हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल करते हुये जल्द सुनवाई के लिये भी कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। इस पूरे मामले की सुनवाई के बाद बुधवार को हाईकोर्ट ने जल्द सुनवाई के प्रर्थना पत्र को खारिज कर दिया है।

गौरतलब है कि उद्योगपति जयंत, समीर थापर व उनके साथियों को 31 दिसंबर की रात जंगल में हथियार, शराब की बोतलों व मांस के साथ गिरफ्तार किया गया था। ये लोग 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं। निचली अदालत से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद जयंत व साथियों ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी।