उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा- स्कूल वैन से उतरकर सड़क पार कर बच्ची को कार ने रौदा, दर्दनाक मौत
Apr 26, 2024, 10:42 IST
कालाढूंगी .(उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां कोटाबाग के दोहनियां में गुरुवार को स्कूल वैन से उतरकर सड़क पार कर रही पांच वर्षीय को छात्रा को कार ने रौंद डाला। हादसे में छात्रा की मौत हो गयी।
मिली जानकारी के मुताबिक कृष्णा (5 वर्ष) पुत्री अनिल कुमार निवासी दोहनियां कोटाबाग निजी स्कूल चेतना स्कॉलरशिप एकेडमी मायारापमपुर में पढ़ती थी। वह गुरुवार की दोपहर वैन से उतरकर सड़क पार कर घर को जाने लगी। इस दौरान बच्ची विपरीत दिशा से आ रहे आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज कोटाबाग के प्रधानाचार्य की कार की चपेट में आ गयी। आनन-फानन में प्रधानाचार्य बच्ची को कार से अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।