छह स्टांप वेंडर शॉप सील, डीएम ने लाईसेंस निरस्त किए

हल्द्वानी में सोमवार को नैनीताल जिलाधिकारी दीपक रावत ने छह स्टांप वेंडर शॉप सील कर उनका लाईसेंस निरस्त कर दिया। सोमवार को डीएम प्रशासनिक टीम के साथ खानचंद्र मॉर्केट पहुंचे और यहां संचालित छह स्टांप वेंडर शॉप को सील कर दिया। डीएम ने बताया कि उक्त सभी लोगों ने ई स्टांप और साधारण स्टांप बिक्री
 

हल्द्वानी में सोमवार को नैनीताल जिलाधिकारी दीपक रावत ने छह स्टांप वेंडर शॉप सील कर उनका लाईसेंस निरस्त कर दिया।

सोमवार को डीएम प्रशासनिक टीम के साथ खानचंद्र मॉर्केट पहुंचे और यहां संचालित छह स्टांप वेंडर शॉप को सील कर दिया।

डीएम ने बताया कि उक्त सभी लोगों ने ई स्टांप और साधारण स्टांप बिक्री का लाइसेंस तहसील परिसर के लिए लिया था, जबकि वह शॉप खानचंद्र मॉर्केट में चला रहे थे।

उन्होंने बताया कि इन सभी का लाइसेंस निरस्त कर अन्य लोगों को लाइसेंस जारी किए जाएंगे।