लोकसभा चुनाव | उत्तराखंड में चारों औऱ कमल खिलने जा रहा है: धामी
नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। पहले चरण में ही उत्तराखंड की पांचों सीटों के लिए भी वोट डाले जाएंगे। उत्तराखंड में नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को नैनीताल –ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में बेतालघाट (नैनीताल) में जनसभा को संबोधित कर लोगों से वोट की अपील की।
धामी ने अपने संबोधन की शुरुआत नकवा बुबू की जय के नारों के साथ की। धामी ने कहा नकवा बुबू की इस पावन धरती बेतालघाट (नैनीताल) में लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट जी के समर्थन में आयोजित जनसभा में आए हुए आप सभी लोगों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है। ये बेतालघाट देवी-देवताओं से रक्षित एवं पर्वतों, वनों से आच्छादित है। मैं यहां के सभी देवी-देवताओं को भी नमन करता हूं। आप लोगों ने जिस गर्मजोशी, आत्मियता से मेरा अभिनंदन और स्वागत किया है, उसी तरह मैं भी आपको नमन करता हूं।
आपका प्रेम देखकर मैं भाव विभोर हूं। इस क्षेत्र को आदर्श बनाना हमारे संकल्प में है। अभी बहुत सारी योजनाएं आगे बढ़ानी है। यहां पर प्रधानमंत्री जी के जल जीवन मिशन को घर-घर तक पहुंचाना है। धामी ने कहा कि आजादी की लड़ाई हो या राज्य निर्माण आंदोलन। सभी आंदोलन में नैनीताल जिले के लोगों का बढ़-चढ़ कर योगदान रहा है।
मातृशक्ति के उत्थान और सशक्तीकरण के लिए हमने पूरे प्रदेश में मातृशक्ति के उत्सव आयोजित किए हैं। जिसमें माताओं ने बड़ी संख्या में पहुंच हमें आशीर्वाद दिया है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि जिस तरह आज युवा साथियों, बड़े बुजुर्गों और महिलाशक्ति का जो उत्साह है। उससे प्रदेश में चारों ओर कमल खिलने वाला है। अजय भट्ट जी ऐतिहासिक मतों से चुनाव जीतने वाले हैं।
धामी ने अपने संबोधन में आगे कहा- 400 पार सिर्फ नारा नहीं बल्कि देश के लोगों का प्रधानमंत्री जी के प्रति प्रेम है। आपका आशीर्वाद एक बड़ी जीत का प्रमाण बनेगा। प्रधानमंत्री जी का कोई ऐसा पल नहीं होता जब वह राज्य का नाम न लें। देवभूमि उत्तराखण्ड प्रधानमंत्री जी के हृदय में बसता है। प्रदेश की विकास यात्रा यूं ही जारी रहे इसके लिए हमें प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट में फिर से कमल खिलाना है।
हल्द्वानी के आधारभूत ढांचे को विकसित करने के लिए योजना पर काम आगे बढ़ रहा है। बलिया नाले के लिए ₹200 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हो गई है। श्री कैंची धाम के लिए भी मास्टर प्लान तैयार हो गया है। कालाढूंगी क्षेत्र में भी सड़कों के विस्तार और चौड़ीकरण के लिए ₹225 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। अभी देहरादून में जहां पिछले पांच दशक से लखवाड़ बांध नहीं बन पा रहा था। उसकी स्वीकृति मिल गई है। जमरानी बांध भी स्वीकृत हो गया है। हमने हमेशा विकास को प्राथमिकता दी है। जैसे प्रधानमंत्री जी अपना एक-एक पल, एक-एक क्षण देश के लिए लगाते हैं, उन्हीं के मार्गदर्शन में हमने भी राज्य विकास का संकल्प लिया है।