इंदिरा ने त्रिवेंद्र सरकार को बताया नारों और स्लोगन की सरकार

हल्द्वानी (नैनीताल) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] प्रदेश नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृयदेश ने राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। इंदिरा ने कहा कि त्रिवेन्द रावत सरकार को सत्ता में आए पांच महीने का समय पूरा हो गया है लेकिन काम तो दूर की बात है सरकार अपनी ही पीठ थपथपाने में लगी है। नेता प्रतिपक्ष
 

हल्द्वानी (नैनीताल) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो]  प्रदेश नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृयदेश ने राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। इंदिरा ने कहा कि त्रिवेन्द रावत सरकार को सत्ता में आए पांच महीने का समय पूरा हो गया है लेकिन काम तो दूर की बात है सरकार अपनी ही पीठ थपथपाने में लगी है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि त्रिवेन्द्र सरकार केवल नारों और स्लोगनों की सरकार बन कर रह गई है। विकास से इस सरकार का कोई लेना देना नही है, रोजगार, भ्रष्टाचार के मुददे पर सरकार को घेरते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जीरो टालरेंस की बड़ी-बड़ी बात करने वाली सरकार का मुखौटा भी जल्द हटने वाला है।

उनका कहना है कि पांच माह में जब सरकार विकास को लेकर सही रणनीति ही नही बना पाई तो आगे भी कुछ करने वाली नहीं है, ये सरकार स्लोगन से सत्ता में आयी थी और स्लोगन के साथ ही चली जायेगी|

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)