हल्द्वानी में बड़ा हादसा - दो कारों की जबरदस्त टक्कर, एक की मौत, महिला समेत दो गंभीर घायल

 
 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी में रविवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। रामपुर रोड पर रात दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक कार में सवार एक व्यकित की मौत हो गई, जबकि साथ बैठी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीं, दूसरी कार में सवार युवक भी घायल हो गया। 

 

 

मिली जानकारी के अनुसार,रविवार देर रात मूल रूप से बिजनौर और हाल श्रीजी विहार हल्द्वानी निवासी जयपाल (65) पत्नी रश्मि रानी (55) के साथ कार से हल्द्वानी आ रहे थे।  रामपुर रोड पर अमर उजाला कार्यालय के पास कार से रुद्रपुर की ओर जा रही कार से उनकी कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए।  राहगीरों ने 108 एंबुलेंस की मदद से तीनों को सुशीला तिवारी अस्पताल पंहुचाया गया। इलाज के दौरान जयपाल की मौत हो गई। जबकि पत्नी रश्मि दूसरी कार में सवार 35 वर्षीय दीपक निवासी गिल फार्म हल्द्वानी का इलाज चल रहा है।