नैनीताल | व्यापारियों के लिए परेशानी बना जाम, पर्यटकों ने कैंसिल कराई होटलों में बुकिंग

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) गर्मियों के सीजन के दौरान पर्यटकों का नैनीताल में तांता लगा रहता है मगर यातायात की समस्या ने पर्यटकों को परेशानी में डाल दिया है। हालात यह है कि पर्यटकों के द्वारा होटलों में पूर्व में कराई गई बुकिंग भी कैंसिल की जा चुकी है जिससे होटल संचालकों को काफी नुकसान झेलना
 

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) गर्मियों के सीजन के दौरान पर्यटकों का नैनीताल में तांता लगा रहता है मगर यातायात की समस्या ने पर्यटकों को परेशानी में डाल दिया है। हालात यह है कि पर्यटकों के द्वारा होटलों में पूर्व में कराई गई बुकिंग भी कैंसिल की जा चुकी है जिससे होटल संचालकों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है।

पुलिस ने नैनीताल नगर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पर्यटकों के वाहन रूसी बाईपास, खुर्पाताल के पास रोक दिए थे, जिसके चलते कई किमी तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

पुलिस की इस कार्रवाई से नगर में जाम तो नहीं लगा लेकिन खुर्पाताल, रूसी बाईपास से लेकर कई किमी तक वाहनों की कतारें सोशल मीडिया समेत अखबारों की भी सुर्खिंयां बन गईं, जिसके बाद देशभर के विभिन्न प्रदेशों से आने वाले पर्यटकों ने अपना नैनीताल आने का कार्यक्रम रद्द कर दिया।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost         

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost