हल्द्वानी- मायके के लिए घर से निकली 2 बच्चों की मां प्रेमी संग होटल में मना रही थी रंगरेलियां, पति ने रंगे हाथ पकड़ा
Jan 31, 2023, 14:33 IST
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी में एक बेहद चौंकाने हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपने पति से मायके जाने की बात कहकर निकली और फिर अपने प्रेमी के साथ एक होटल में पहुंच गई । पति ने उसे प्रेमी के साथ होटल में रंगेहाथ दबोच लिया। जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी में पीलीकोठी निवासी एक व्यक्ति वाहन चालक है और वह यहां पत्नी व अपने दो बच्चों के साथ रहता है। बताया गया है कि पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर काफी समय से शक था। सोमवार को पत्नी मायके जाने की बात कहकर घर से निकली इस बीच पति ने उसका पीछा किया । महिला एक युवक से मिली और उसके साथ कोतवाली के सामने स्थित खानचंद मार्केट के एक होटल में चले गई।
पत्नी का पीछा करते हुए युवक भी होटल पहुंच गया और दोनों को वहां रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद पति ने वहां बखेड़ा खड़ा कर दिया। उसने कमरे से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया। पति ने होटल में महिला को थप्पड़ जड़े और पुलिस को बुला लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस पति, पत्नी और वो को कोतवाली ले आई, जहां उनकी काउंसिलिंग की गई लेकिन पति उसे घर न ले जाने की जिद पर अड़ा रहा ।फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज नहीं किया है मामले में केस दर्ज नहीं किया है।