जंगलों में आग लगाने वालों की खैर नहीं, कमिश्नर दीपक रावत के सख्त निर्देश 

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों के जंगल में आग लगने का सिलसिला जारी है। बृहस्पतिवार को भीमताल में पांडेछोड़ के तोक तय्या में जंगल की आग नवीन चड्ढा की भूमि पर पहुंच गई। वहीं जून स्टेट, सातताल से लगे जंगलों में भी आग लग गयी।
 

<a href=https://youtube.com/embed/JDH-L9_xO1k?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/JDH-L9_xO1k/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों के जंगल में आग लगने का सिलसिला जारी है। बृहस्पतिवार को भीमताल में पांडेछोड़ के तोक तय्या में जंगल की आग नवीन चड्ढा की भूमि पर पहुंच गई। वहीं जून स्टेट, सातताल से लगे जंगलों में भी आग लग गयी।

जंगलो में आग की घटनाओं को रोकने के लिए कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने वीडियो कांफ्रेसिंग से वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं पीके पात्रों को निर्देश दिए हैं कि वह वनाग्नि के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों में पैनी नजर रखें और जंगलों में आग लगाने वाले शरारती तत्वों पर एफआईआर दर्ज कराएं। जंगल की आग बुझाने में पीआरडी जवान और होमगार्ड भी सहयोग करेंगे।

उन्होंने कहा कि कहीं से भी जंगल में आग लगने की सूचना मिले, उस पर तुरंत कार्रवाई हो। उन्होंने स्थानीय स्तर पर प्रभारी वनाधिकारी स्तर पर अधिकारी नामित करने और लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। मुख्य वन संरक्षक पात्रों ने आयुक्त को बताया कि सभी डीएफओ को फायर वॉचरों की तैनाती अपने स्तर से करने के निर्देश दिए हैं।

सीसीएफ ने कहा कि उन्हें पीआरडी और होमगार्ड के साथ लोगों की जरूरत है। इस पर आयुक्त ने कहा कि जिला स्तर से पीआरडी एवं होमगार्ड की तैनाती शीघ्र कर दी जाएगी। कहा कि वनाग्नि प्रभावित क्षेत्रों में ग्राम विकास अधिकारी की ओर से स्थानीय लोगों की सीजनल तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा मुख्य रोड के आसपास आग लगने पर फायर ब्रिगेड की तैनाती भी की जाएगी।

<a href=https://youtube.com/embed/oBisFpGbim4?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/oBisFpGbim4/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">