हल्द्वानी में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार मृतक युवक मूलरूप से अल्मोड़ा का रहने वाला था औऱ हल्द्वानी में रहकर अपने मौसेरे भाई के टूर- ट्रैवलिंग व्यापार में हाथ बंटा रहा था। मृतक सूरज सिंह के मौसेरे भाई सुंदर सिंह ने बताया उनका टूर एंड ट्रैवल्स का कारोबार है।
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी में एक दर्दनाक हादसे से में एक घर का चिराग बुझ गया। हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हुई है, जबकि बाइक सवार उसका साथ ही गंभीर रूप से घायल हुआ है। फिलहाल पुलिस डंपर और चालक को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार मृतक युवक मूलरूप से अल्मोड़ा का रहने वाला था औऱ हल्द्वानी में रहकर अपने मौसेरे भाई के टूर- ट्रैवलिंग व्यापार में हाथ बंटा रहा था। मृतक सूरज सिंह के मौसेरे भाई सुंदर सिंह ने बताया उनका टूर एंड ट्रैवल्स का कारोबार है।
मूलरूप से लोधिया अल्मोड़ा में रहने वाला सूरज लटवाल (22 वर्ष) पुत्र त्रिलोक सिंह लटवाल पिछले 10 साल से उनके साथ रहकर कारोबार में हाथ बंटा रहा था। बुधवार रात को हुई भारी बरसात की वजह से उनकी कुछ बसें टांडा बैरियर के पास रेलवे लाइन पर जलभराव में फंस गई थीं सूरज और उसका अल्मोड़ा निवासी दोस्त नमन मटेला बसों को देखने गए थे।
देर रात लौटते समय रामपुर रोड पर पीछे से आए डंपर ने उनकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में पीछे बैठे सूरज और नमन गंभीर रूप से घायल हो गए, सूरज की इलाज के दौरान मौत हुई है। बताया जा रहा है कि डंपर की रफ्तार काफी तेज थी। फिलहाल पुलिस डंपर और चालक को हिरासत में ले लिया है, पूरे मामले की जांच की जा रही है।