कर्ज में डूबे एक और किसान ने दी जान, जहर खाकर की आत्महत्या

बिंदुखत्ता (नैनीताल) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] प्रदेश में कर्ज के बोझ तले दबे किसानों की आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। नैनीताल जिले के बिंदुखत्ता में एक किसान ने आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता के इस किसान पर बैंक का चार लाख रुपए का कर्ज था, जिसे चुका पाने
 

बिंदुखत्ता (नैनीताल) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] प्रदेश में कर्ज के बोझ तले दबे किसानों की आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

नैनीताल जिले के बिंदुखत्ता में एक किसान ने आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता के इस किसान पर बैंक का चार लाख रुपए का कर्ज था, जिसे चुका पाने में किसान असमर्थ था। वहीं बताया जा रहा है कि किसान के बेटे की तबियत काफी खराब थी और उसके ईलाज के लिए भी किसान के पास पैसे नहीं थे, जिससे परेशान होकर उसने जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते है)