सरकारी अस्पतालों में पॉलिथीन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध

स्वास्थ्य विभाग ने नैनीताल जिले के समस्त सरकारी अस्पतालों में पॉलिथीन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एलएम उप्रेती ने इस संबंध में जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। अस्पतालों में पॉलिथीन का प्रयोग करने पर प्रतिबंध कड़ाई से लागू करने को कहा
 

स्वास्थ्य विभाग ने नैनीताल जिले के समस्त सरकारी अस्पतालों में पॉलिथीन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एलएम उप्रेती ने इस संबंध में जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। अस्पतालों में पॉलिथीन का प्रयोग करने पर प्रतिबंध कड़ाई से लागू करने को कहा गया है। सीएमओ के अऩुसार अस्पतालों में स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है। अब सरकारी अस्पतालों को अस्पताल मुख्य गेट पर लिखना होगा कि यह अस्पताल पूरी तरह पॉलिथीन मुक्त है। अस्पताल में पहले पॉलिथीन के प्रयोग पर पाबंदी के बारे में प्रचार प्रसार किया जाए। इसके बाद जो भी पॉलिथीन का प्रयोग करते हुए मिलेगा उससे 500 रुपये जुर्माना वसूल किया जाएगा।